ग्रेटर नॉएडा के गौर सिटी में माँ और बेटी की हत्या के मामले में थाना बिसरख पुलिस ने बच्चे को बनारस से किया बरामद। वारदात के बाद से हे बच्चा था गायब जब सोसिटी के CCTV फुटेज खंगाले गए तो बच्चा वारदात के दिन लिफ्ट से जाता देखा रहा है आप तस्वीरों में साफ़ देखा सकते है किसे तरह बचा लिफ्ट है बहार जा रहा है और साथ हे साथ आप देखा सकते है लिफ्ट में माँ और बेटी और बेटे को एक साथ लिफ्ट में वो किस तरह एक साथ खड़े है और लिफ्ट से कुछ सामान लेकर आ रहे है . ग्रेटर नॉएडा के गौर सिटी में माँ और एक मासूम बेटी की हत्या निर्मम तरीके से कर दी गयी हत्या के बाद से ही घर से बेटा जो की 10 क्लास में पढ़ता है वो घर से वारदात से गायब था। आज ग्रेटर नॉएडा के थाना बिसरख पुलिस ने उस बच्चे को बनारस से बरामद कर लिया। अंजलि अग्रवाल और उनकी बेटी की हत्या के बाद से अंजलि का मोबाइल गायब था जो की अंजलि अग्रवाल के बेटे के पास से बरामद हुआ हुआ है। बेटे ने अपने पिता को २ बार अपनी माँ के मोबाइल से कॉल किया और बताया में मुगलसराय में हूँ और एक बार और कॉल किया और कहा में बनारस में हूँ पिता ने इसकी जानकारी फ़ौरन पुलिस को दी और पुलिस ने बच्चे को शकुसल बरामद कर लिया।
आखिर कार हम किस दौर में जा रहे है जहा हम अपनों से दूर होते चले जा रहे है। कहते है हर सिक्के के दो पहलू होते है। हम बच्चो को लगातार मोबाइल में गेम खेल ने दिया करते है लेकिन एक दिन अगर ये गेम ही जान लेवा बनजाये तो आप के पेरो तले ज़मीन खिसक जाएगी। ग्रेटर नॉएडा के गैर सिटी में मर्डर मामले में गायब बच्चा गेम खेलने का अदि था। वही पिता का कहना है की बच्चा मोबाइल में गेम खेलता था काफी काफी टाइम तक लेकिन जब उसको मना किया जाता तो वो नहीं खेलता था लेकिन उसको बिच बिच में हुड़क लगती थी गेम खेलने की और वो गेम खेलने लगता था। लड़के के दादा ने मीडिया से अपील की इस तरह के गेम बंद होने चाइये जिससे किसी की जान चली जाये और इसके खिलाफ एक मुहीम चलाई जाये नहीं तो आने वाली हमरी नई जनरेशन को तभा करदेगा।