Home Breaking News क्यों नाराज हैं केजरीवाल सरकार से भाजपा सांसद गौतम गंभीर, किए ट्वीट
Breaking Newsदिल्लीराजनीतिराज्‍य

क्यों नाराज हैं केजरीवाल सरकार से भाजपा सांसद गौतम गंभीर, किए ट्वीट

Share
Share

नई दिल्ली। एक बार फिर से पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली सरकार आमने सामने आ गए हैं। क्रिकेटर से दिल्ली से सांसद बने गौतम गंभीर ने गत जुलाई में गौतम गंभीर फाउंडेशन की ओर से कांति नगर स्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के समुदाय भवन में 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार करवाया था, जिसे शाहदरा जिला प्रशासन को सौंपा गया था। बिना इस्तेमाल किए कई महीने के बाद प्रशासन ने सांसद को सेंटर वापस लौटा दिया है।

इस संबंध में सांसद ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला। सांसद ने मीडिया से कहा कि दिल्ली सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, वो भी ऐसे वक्त में जब राजधानी बुरी तरह से कोरोना से जूझ रही है। एक-एक दिन में बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं, सौ से ज्यादा मौते हो रही हैं। ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा जरूरत आइसोलेशन सेंटर की है और सरकार ने सेंटर ही वापस कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की सेवा के लिए सेंटर बनाया था और सरकार ने कई महीने के बाद भी इसे चलाने की अनुमति नहीं दी। जबकि इस सेंटर को प्रशासन काे चलाना था न किसी संस्था या राजनीतिक दल को।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सांसदों के साथ बैठक थी, इसमें उन्होंने आश्वासन दिया था कि दो दिनों में सेंटर चलाने की अनुमति सरकार दे देगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने सेंटर इसलिए वापस कर दिया, क्योंकि एक भाजपा के सांसद ने तैयार करवाया था।

See also  हमीरपुर में पत्नी ने काटा पति का गला, बचने के लिए गढ़ी कहानी लेकिन ऐसी खुली पोल

उन्होंने कहा कोरोना वायरस संक्रमण किसी को देखकर नहीं हो रहा है, इसलिए सरकार इस सेंटर को चलाए। यह जनता के स्वास्थ्य की बात है। प्रशासन का कहना है प्रशासन सरकारी सेंटर ही चला रहा है, यह सेंटर निजी था इसलिए नियम के अनुसार वापस कर दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...