नोएडा। क्रिसमस और नए साल की पार्टी के लिए आयोजकों को अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति होटल, रेस्टोरेंट और क्लब में सामूहिक गतिविधि व समारोह मे पार्टी करने वाले होटलों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।
साल करीब आने के साथ ही शहर के होटलों और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर पार्टियों के आयोजन की तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। ज्यादातर होटलों में पार्टियों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसमें से कई आयोजकों ने जिला प्रशासन और पुलिस से अनुमति के लिए आवेदन भी कर चुके हैं। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सात आयोजकों ने अनुमति के लिए आवेदन किया है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि शासन से गाइडलाइन जारी होगी, लिहाजा नए साल की पार्टियों के आयोजन की अनुमति फिलहाल नहीं दी जा रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट उमेश निगम ने बताया कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए शहर में होने आयोजनों को लेकर जिलाधिकारी की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया आयोजन स्थलों को चिन्हित किया जा चुका है। मनोरंजन कर विभाग की ओर से पहले भी दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है।