Home Breaking News क्लब हाउस चैट मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगी गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट कर रही जांच
Breaking Newsअपराधटेक्नोलॉजीदिल्लीराज्‍य

क्लब हाउस चैट मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगी गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट कर रही जांच

Share
Share

नई दिल्ली। क्लब हाउस चैट मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक नाबालिग समेत छह आरोपितों की पहचान की है। हालांकि अभी किसी भी आरोपित को पकड़ा या गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त मामले में शामिल सभी आरोपित 17 से 23 वर्ष के बीच हैं। इन सभी के मोबाइल और लैपटाप को फारें¨सक जांच के लिए जब्त किया गया। सभी आरोपित जांच में सहयोग कर रहे हैं। अभी फिलहाल पुलिस को फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। सभी आरोपितों ने या तो अपनी आइडी से चैट शामिल हुए थे या फिर किसी अन्य आइडी के नाम पर चैट का हिस्सा बने थे।

जांच में पता चला है कि चैट रूम का माडरेटर नाबालिग था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चैट रूम का वायरल आडियो में हुई चर्चा में इन सभी आरोपितों के आवाज मेल खाते हैं या नहीं। दरअसल शनिवार रात को पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर समेत छह आरोपितों से पूछताछ किया था। इनमें लखनऊ के रहने वाले राहुल कपूर को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपितों को नोटिस भेज कर यह कहा गया था कि या तो आइएफएसओ के दफ्तर में आकर जांच में शामिल हों या फिर उनके ठिकाने पर पुलिस पहुंच कर उनसे पूछताछ करेगी। हालांकि इसमें से कुछ पुलिस के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे भी। जबकि कुछ से पूछताछ उनके ठिकाने पर ही हुई। बता दें कि 17 जनवरी को, एक खास समुदाय की लड़कियों को दूसरे समुदाय की लड़कियों से ज्यादा खूबसूरत होती हैं, जैसे विषय पर क्लब हाउस की बातचीत का एक क्लिप इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त क्लिप में क्लब हाउस के सदस्यों द्वारा मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाते हुए अश्लील, अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सुना गया था। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी।

See also  केस के बहाने नवविवाहिता के साथ होटल में रेप, आरोपी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

बेटे को क्यों पकड़ा मैं नहीं जानता

लखनऊ के राहुल कपूर के पिता राकेश कपूर ने बताया कि मैं कोविड पाजिटिव हूं। मैं इस समय अस्पताल में भर्ती हूं। दिल्ली पुलिस ने बेटे को किस मामले में और क्यों पकड़ा है, मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...