Home Breaking News क्षेत्रीय युवाओं की रोजगार की मांग को लेकर किसान एकता संघ ने सौंपा विवो कंपनी पर ज्ञापन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

क्षेत्रीय युवाओं की रोजगार की मांग को लेकर किसान एकता संघ ने सौंपा विवो कंपनी पर ज्ञापन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज दिनांक 13 सितंबर 2021 को किसान एकता संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर समसपुर के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं की रोजगार की मांग को लेकर जगनपुर स्थित विवो कंपनी पर करीब 30 गांवों के किसानों ने ज्ञापन सौंपा

संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर और मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़ी संख्या में कंपनी स्थित है लेकिन यह स्थानीय युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है कंपनियों ने 200 किलोमीटर दुर का बोर्ड लगा रखे हैं स्थानीय युवाओं को लोकल कहकर कंपनी से भगा दिया जाता है जबकि प्राधिकरण ने किसानों से रोजगार देने के नाम पर जमीन ली और कंपनी को दी कंपनी काफी लंबे समय से स्थानीय लोगों का शोषण कर रही है इसी संबंध में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली जगनपुर के समीप वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर किसान एकता संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कंपनी के एचआर मैनेजर देवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और कहा अगर क्षेत्रीय युवाओं को कंपनी में रोजगार नहीं दिया गया तो किसान एकता संघ 15 दिन बाद कंपनी पर बड़ा आंदोलन करेगा कंपनी मैनेजमेंट ने किसानों की मांगों पर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया इस मौके पर राजेंद्र नागर गजब प्रधान बालकिशन प्रधान प्रताप नगर बृजेश भाटी डॉ विकास प्रधान आलोक नागर राज सिंह प्रधान लीला नागर लोकेश भाटी अरविंद सेक्रेटरी मिश्री नागर नजजे नवादा जितते भडाना मोहित भाटी शुभम चेची कृष्ण नागर नवाब नागर नरेंद्र भडाना निशांत तिवारी मनीष बीडीसी आजाद अधाना अक्षय भाटी एडवोकेट जीतू प्रधान ऋषि कसाना मनु चौधरी एडवोकेट कपिल कसाना बॉर्बी सुमित भाटी प्रवीण भाटी सतीश बीडीसी लाला नागर जितेंद्र नागर राजीव नागर जागन नागर बिजेंद्र लाला बिट्टू नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

See also  उत्तराखंड से जुड़े संदिग्ध आतंकी जग्गा के तार, पैरोल पर छूटने के बाद था फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...