Home Breaking News खाद व्यापारी पर जानलेवा हमले व लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खाद व्यापारी पर जानलेवा हमले व लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

Share
Share

रिंकू लोधी की खबर

औरंगाबाद: नगर में खाद व्यापारी पर जानलेवा हमले एवं छह लाख की लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटैज के आधार पर सभी आरोपितों चिन्हित कर मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

नगर की पुरानी सब्जी मंडी में अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के नगराध्यक्ष ललित अग्रवाल की दुकान पर पैसों के लेनदेन मामले में लखावटी के पूर्व प्रधान रामवीर दर्जनों गुंडों समेत खाद व्यापारी मदन अग्रवाल और भतीजे हर्षित पर लाठी डंडों से हमला कर दुकान से 6 लाख रुपये और सोने की चैन लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि हमलावर एक जिम से एकत्रित होकर वारदात को अंजाम देने के लिये गए थे। रात पुलिस ने बियर शॉप के सामने उसी जिम में दबिश दी। यहां से पुलिस को अधिकतर आरोपितों की शिनाख्त हो गयी है। बताया जाता है कि हमलावरों में कई युवक जिम की आड़ में गुंडागर्दी करते है। रातभर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये चिन्हित किये गए आरोपितों के ठिकानों पर दबिशें दी। लेकिन एक भी आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका है। इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित रामवीर के यहां से पीड़ित व्यापारी दूध खरीदता था। आरोपित के दूध के पीड़ित पर 12 हजार रुपये थे। आरोपित रामवीर ने व्यापारी से पैसों का तगादा किया तो व्यापारी ने अपमानजनक शब्द कह डाले। जिसके बाद आरोपित ने इस घटना को अंजाम देने के जुर्म को स्वीकार किया है। लूट और जानलेवा प्रकरण में पूर्व प्रधान रामवीर निवासी करीमपुर मढैया और गांव महेशपुर निवासी नरेन्द्र पुत्र राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार चल रहे आरोपितों की शिनाख्त कर उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की दबिश जारी है।

See also  अफसरों व कर्मचारियों को मिलेगा प्रशिक्षण, कानपुर में खुलेगा यूपी का पहला वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...