नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं, लगातार हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है लेकिन बावजूद इसके अभी तक किसी के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है, जिसके चलते हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मामला बुलंदशहर जनपद के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव जढ़ोली का बताया जा रहा है जहां रिंग सेरिमनी के दौरान तमंचे से एक युवक जमकर फायरिंग करता है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि थाना खानपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं, पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद थाना खानपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा और दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।