Home Breaking News खालौर में हुआ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, विधायक संजय शर्मा ने किया शुभारम्भ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

खालौर में हुआ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, विधायक संजय शर्मा ने किया शुभारम्भ

Share
Share

गगन बंसल की खबर

जहांगीराबाद : क्षेत्र के गांव खालौर में डे-नाईट वन क्लब कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्य आयोजक भाजपा नेता रामपाल सिंह व प्रधान पुत्र राहुल शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय विधायक संजय शर्मा का बैंड बाज़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कबड्डी टूर्नामेंट में विभिन्न जगह के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही गांव में इसका आयोजन करवाया गया है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ₹ 11 हजार, ₹7100 का द्वितीय व ₹ 5100 का तृतीय स्थान पर इनाम रखा गया। खेल प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह भी ग्रामीणों व युवाओ के मध्य देखने को मिला। विधायक संजय शर्मा ने विधि विधान से पूजन के बाद युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खालौर गांव में हो रहा यह आयोजन खेल भावना जागृत करने का बहुत अच्छा प्रयास है। युवाओ को खेलों के प्रति पूरी ऊर्जा के साथ तैयार रहना चाहिए साथ ही खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने देश का नाम दूर दूर तक रोशन करने का भरसक प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पंकज शर्मा, अमित शर्मा, मुकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

See also  Aaj Ka Panchang, 30 November 2024 : आज मार्गशीर्ष अमावस्या , जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...