नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर पशु चोर/तस्कर थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह मय कारतूस, बुलेरों पिकअप गाड़ी,2 भैंस व 5 कटरा भैंसा बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार खुर्जा सुरेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर मिथलेश कुमार उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना खुर्जानगर पर तैनात उनि संजय कुमार व उनि दुर्वेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र मे तलाश वांछित व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बुलेरो गाड़ी में कुछ बदमाश सिकन्द्राबाद की तरफ से आ रहे है जिनके पास अवैध असलाह भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सिकन्द्राबाद रोड़ पर महाकाल धर्मकाटा पर चैकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद सिकन्द्राबाद की तरफ से एक बुलेरो गाड़ी आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा गाड़ी को हसनगढ़ की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु उनकी गाड़ी बंद हो गई। बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी कर पांचो अभियुक्तों फरमान, नौशाद, पटमल, सिराजुद्दीन, यामीन, को अवैध असलाह कारतूस, बुलेरों पिकअप गाड़ी, 2 भैंस व 5 कटरा (भैंसा) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।