Home Breaking News खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर पशु चोर/तस्कर थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह मय कारतूस, बुलेरों पिकअप गाड़ी,2 भैंस व 5 कटरा भैंसा बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार खुर्जा सुरेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर मिथलेश कुमार उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना खुर्जानगर पर तैनात उनि संजय कुमार व उनि दुर्वेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र मे तलाश वांछित व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बुलेरो गाड़ी में कुछ बदमाश सिकन्द्राबाद की तरफ से आ रहे है जिनके पास अवैध असलाह भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सिकन्द्राबाद रोड़ पर महाकाल धर्मकाटा पर चैकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद सिकन्द्राबाद की तरफ से एक बुलेरो गाड़ी आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा गाड़ी को हसनगढ़ की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु उनकी गाड़ी बंद हो गई। बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी कर पांचो अभियुक्तों फरमान, नौशाद, पटमल, सिराजुद्दीन, यामीन, को अवैध असलाह कारतूस, बुलेरों पिकअप गाड़ी, 2 भैंस व 5 कटरा (भैंसा) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

See also  हाथों-पैरों में ऐसे लक्षण का मतलब शरीर में आयरन की है कमी, तुरंत हो जाएं अलर्ट वरना बढ़ सकता है खतरा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...