गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव में खेत में चारा लेने के लिए गई किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
थानाक्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। उसकी 15 वर्षीय बेटी 12 अगस्त को खेत में चारा लेने के लिए गई थी। जब वह आम के बाग में पशुओं के लिए घास काट रही थी इसी बीच दो युवक आए गए और उसे अगवा कर ईख के खेत में ले गए। आरोप है कि युवकों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर किशोरी की पिटाई कर दी।
जब काफी देर तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाश करते हुए खेत पर गए और बेहोशी की हालत में उसे घर लाए। होश में आने पर किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई। सोमवार को किशोरी परिजनों के साथ थाना निवाड़ी पहुंची और पुलिस को तहरीर दी।
थानाप्रभारी महेश सिंह राणा ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- एक आरोपी गिरफ्तार
- खेत में चारा लेने गई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
- विरोध करने पर पीटकर किया घायल