बागपत । बागपत के गंगनोली गांव में प्रधान सहित दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने मकान पर बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है ।ग्रामीणों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर पलायन की चेतावनी दी है ।वही पुलिस का कहना है कि प्रधान और उसके बेटे हिस्ट्रीशीटर है ।जो पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के पोस्टर लगा रहे है।अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ के बाद प्रवीण राठी नाम का बदमाश गिरफ्तार हुआ था।उसी मुठभेड़ को फर्जी बताकर गांव वालों ने पोस्टर लगाकर पुलिस कार्येवाही का विरोध किया
दरअसल ये पूरा मामला दोघट थाना के टीकरी गांव का है ।जहां प्रधान सतबीर और उसके दो दर्जन से ज्यादा समर्थकों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के बोर्ड लगा दिये और पलायन की चेतावनी दी।पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने प्रधान के बेटे प्रवीण को खेत से उठाकर फर्जी मुठभेड़ दिखाकर उसको जेल भेज दिया।जबकि पिछले 4 साल से प्रवीण पर कोई नया मुकदमा दर्ज नही हु है और नाही वह किसी अपराधिक गतिविधिके शामिल रहा।लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर उसे जेल भेज दिया ।उसी पुलिसया कार्येवाही का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया
वही सीओ ने बताया कि पोस्टर चिपकाने वाले प्रधान का क्रिमिनल बैकग्राउंड है ।उसका एक बेटा एक लाख का ईनामी रह चुका है जिसकी मौत हो गयी।प्रधान के दूसरे बेटे पर 10 से ज्यादा मुकदमे है जिसे पुलिस ने मूठभेड में गिरफ्तार किया था।लेकिन अब प्रधान पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है जिससे पुलिस दबाव मानने वाली नही है ।बल्कि अपराधियो के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा ।