Home Breaking News गंगा एक्सप्रेसवे योजना के क्रियान्वयन हेतु बुलंदशहर जनपद की तहसील स्याना के अंतर्गत 8 गांव में भूमि अधिग्रहण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गंगा एक्सप्रेसवे योजना के क्रियान्वयन हेतु बुलंदशहर जनपद की तहसील स्याना के अंतर्गत 8 गांव में भूमि अधिग्रहण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : गंगा एक्सप्रेसवे योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद की तहसील स्याना के अंतर्गत 8 गांव में भूमि अधिग्रहण किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में यूपीडा के विशेष कार्याधिकारी चुनकुराम पटेल द्वारा राजस्व विभाग एवं संबंधित विभागों के उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को परिसंपत्तियों के मूल्यांकन करने के साथ ही भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने राजस्व विभाग से तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, वन विभाग, सिंचाई आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता वाली परियोजना है, इसलिए परियोजना में संबंधित ग्रामों में भूमि अधिग्रहण के कार्यों को शीघ्रता से संपन्न कराया जाए तथा भूमि अधिग्रहण के उपरांत संबंधित किसानों को नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित किया जाए जिससे परियोजना के कार्य मे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। भूमि उपलब्ध कराने के कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जाती हैं तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवींद्र कुमार, एसएलओ सतीश कुशवाहा सहित राजस्व विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  डीयू हत्याकांड की Inside Story: 7 दिन पहले हुआ झगड़ा बना निखिल की जान का दुश्मन, पढ़ाई के साथ करता था मॉडलिंग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...