नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : खुर्जा तहसील के अंतर्गत खुर्जा जंक्शन फ्लाई ओवर पर गन्ने से भरे ट्रक से बाइक की दुर्घटना होने पर बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत होने की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। दोनों मृतको की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है।
आपको बता दें एसडीएम एवं सी.ओ. खुर्जा को दुर्घटना में दोनों लोगों की मौत होने पर उनकी जानकारी लेते हुए शव का नियमानुसार पंचनामा एवं पोस्ट मोर्टेम करवाते हुए जल्द से जल्द परिवार वालों को सौंपने को कहा । साथ ही जिस गन्ने से भरे ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है उसके ओवर लोडिंग होने पर ट्रक को सीज करने, मौक़े से भागे हुए वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करने तथा ट्रक स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से एआरटीओ को दिए। फ्लाई ओवर पर कल तक प्रकाश व्यवस्था ठीक करने एवं रेलिंग लगाए जाने के लिए संबंधित विभाग को अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से निर्देश दिए गए। भविष्य में ओवर लोडिंग वाहनो से इस प्रकार की दुर्घटनाओ को रोकने के लिए एआरटीओ प्रवर्त्तन एवं अपर पुलिस अधीक्षक देहात को निर्देशित किया गया कि जनपद में अभियान चलाते हुए ओवर लोडिंग वाहनों चलने को चलान की कार्यवाही करने के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेन्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फ़िट्नेस सर्टिफ़िकेट आदि चेक किए जाएँ एवं उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ नियमानुसार सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मौके पर अपर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रिपाठी, सीओ खुर्जा, तहसीलदार मौजूद रहे।