Home Breaking News गन्ने से भरा ट्रक पलटने से ट्रक के नीचे दबने से बाइक सवार दो लोगों की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गन्ने से भरा ट्रक पलटने से ट्रक के नीचे दबने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : खुर्जा तहसील के अंतर्गत खुर्जा जंक्शन फ्लाई ओवर पर गन्ने से भरे ट्रक से बाइक की दुर्घटना होने पर बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत होने की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। दोनों मृतको की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है।

आपको बता दें एसडीएम एवं सी.ओ. खुर्जा को दुर्घटना में दोनों लोगों की मौत होने पर उनकी जानकारी लेते हुए शव का नियमानुसार पंचनामा एवं पोस्ट मोर्टेम करवाते हुए जल्द से जल्द परिवार वालों को सौंपने को कहा । साथ ही जिस गन्ने से भरे ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है उसके ओवर लोडिंग होने पर ट्रक को सीज करने, मौक़े से भागे हुए वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करने तथा ट्रक स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से एआरटीओ को दिए। फ्लाई ओवर पर कल तक प्रकाश व्यवस्था ठीक करने एवं रेलिंग लगाए जाने के लिए संबंधित विभाग को अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से निर्देश दिए गए। भविष्य में ओवर लोडिंग वाहनो से इस प्रकार की दुर्घटनाओ को रोकने के लिए एआरटीओ प्रवर्त्तन एवं अपर पुलिस अधीक्षक देहात को निर्देशित किया गया कि जनपद में अभियान चलाते हुए ओवर लोडिंग वाहनों चलने को चलान की कार्यवाही करने के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेन्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फ़िट्नेस सर्टिफ़िकेट आदि चेक किए जाएँ एवं उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ नियमानुसार सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मौके पर अपर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रिपाठी, सीओ खुर्जा, तहसीलदार मौजूद रहे।

See also  मैनेजर का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...