नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज सुबह एक व्यक्ति ने गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें आत्महत्या का कारण गरीबी और आर्थिक तंगी बताया है फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मृतक 50 वर्षीय महेश नगर कोतवाली क्षेत्र के साठा मोहल्ले के रहने वाले थे आज सुबह जब परिजनों ने उन्हें घर पर नहीं पाया तो तलाश शुरू की थोड़ी देर में ही पुलिस को एक शव मिलने की जानकारी हुई तो एक खाली दुकान में जिसमें शटर नहीं था उनमें उसमें उनका शव मिला मृतक के पास से मिले कागजातों में दवाइयों के और सुसाइड नोट मिला परिजनों को सूचना देकर शव की शिनाख्त करी गयी, परिजनों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया।
उधर एसएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महेश साठा निवासी 50 वर्षीय का शव डीएम रोड स्थित एक दुकान से बरामद हुआ उनके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुए जिसमें उन्होंने स्वयं को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार बताते हुए गरीबी और आर्थिक तंगी को मौत का कारण बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।