गर्मी कि शुरुआत होते ही दिल्ली में पानी कि मारामारी शुरू…नहाने व कपड़े धोने कि तो बात तो छोडिये यहा पीने का पानी भी लोगों को नही मिल रहा है …सरकारे दिल्ली को वर्ड सिटी बनाने का दावा करे पर असलियत में यहा लोगों को पिने का पानी भी नही मिल पा रहा है ..इसी बात को लेकर बाहरी दिल्ली के नरेला के लोगों ने मटके फोड़ विरोध जताया ओर लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि …
दिल्ली के नरेला पाना पपोसिया के .. लोग पिछले दो महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे है ..ओर हर साल पानी कि मांग करते है ..यहा समस्या ये बड़ी है कि यहा पाना पपोसिया में हरिजन जाती के लोग रहते है इनका आरोप है की हर गरमीयो में हमारा पानी बंद कर दिया जाता है लेकिन दूसरी जाती के लोगों के लिए पानी दिया जाता है ये लोग दूसरी जाती के लोगों के घर से पानी भर कर लाते है या फिर पानी ख़रीद कर लाते है .ओर अपनी प्याश बुझाते है
पानी से परेशान लोग हर अधिकारी ओर नेता से मिल चुके है लेकिन इनकी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा वही जल बोर्ड के अधिकारियों ने केमरे पर बोलने से मना कर दिया ओर जल्द ही पानी की लाईन डालने की बात कही पर देखने वाली बात होगी कि अधिकारी इनकी सुनते है कि नही या ये लोग यु ही प्यासे रहँगे