यमुना सिटी ÷आज दिनांक 5 मई दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं का धरना गलगोटिया यूनिवर्सिटी दनकौर पर संगठन के सोरन प्रधान के नेतृत्व में दसवें दिन भी जारी रहा संगठन के मेरठ मंडल सचिव देशराज नागर ने बताया कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी तथा नौएडा इंटर नेशनल यूनिवर्सिटी आदियो में क्षेत्र के किसानों के बच्चो को दाखिलो में कोटा निर्धारित करने तथा जिन किसानों की जमीन यूनिवर्सिटीयो को दी गई हैं उसका 64,7%अतिरिक्त मुआवजा ब्याज लगाकर किसानों दिया जाऐ सहित आदि मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पिछली 26 अप्रैल को यूनिवर्सिटी पर पंचायत कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं आज दस दिन बित जाने के बाद भी जिला प्रशासन तथा प्राधिकरण के अधिकारियोे द्वारा किसानों की सुध नहीं ली गई जिससे धरने पर बैठे किसानों में भारी रोष है जिससे क्षुब्ध होकर किसानों ने उग्र आन्दोलन चलाने पर रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चित कालीन धरना चलता रहेगा आज धरने संगठन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्र्वास गुर्जर, तहसील अध्यक्ष रमेश कसाना ,सुमित चपरगढ,अमित लडपुरा,प्रमोद गुर्जर,डॉ जाफर खाँ,अजयपाल सिंह, सी. पी. सोलंकी,जगदीश उस्मानपुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे