Home Breaking News गलती की आर्चर को लगातार तीसरा ओवर न देकर: स्मिथ
Breaking Newsखेल

गलती की आर्चर को लगातार तीसरा ओवर न देकर: स्मिथ

Share
Share

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से पराजित किया। राजस्थान ने छह विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि हैदराबाद  की पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तीसरा ओवर न देकर उन्होंने गलती की।

स्मिथ ने कहा, ‘मैंने टीम के अन्य साथियों से आर्चर को एक और ओवर देने को लेकर बातचीत की। हमने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। शायद उनसे लगातार तीसरा ओवर कराना चाहिए था।’ आर्चर ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर को पहले ओवर की चौथी गेंद और जॉनी बेयरस्टो को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर चलता किया। इसके बाद स्मिथ ने उन्हें 12 वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी, तब तक मनीष पांडे और विजय शंकर क्रीज जमगए थे। आर्चर के चौथे ओवर में विजयशंकर ने लगातार तीन चौके लगाए। हैदराबाद ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली।

जोफ्रा ने दो बड़े विकेट जल्दी लिए

स्मिथ ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की। जोफ्रा ने दो बड़े विकेट जल्दी लिए, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके। विजय और मनीष ने अच्छी बल्लेबाजी की। हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर सिर्फ चार और जॉनी बेयरस्टो भी सिर्फ 10 रनों का योगदान देने के बाद डग आउट लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे (नाबाद 83 रन, 47 गेंद, चार चौके, आठ छक्के) और विजय शंकर (नाबाद 52 रन, 51 गेंद, छह चौके) ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने 140 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

See also  पति की इस हरकत से तंग थी पत्नी, सुपारी देकर कुल्हाड़ी से कटवा दिया गला

राजस्थान की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर

बता दें कि राजस्थान की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। टीम ने 11 मैच खेल लिए हैं। चार में उसे जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के भी आठ-आठ अंक हैं, लेकिन दोनों टीमों का रादस्था से बेहतर रन रेट हैं। इसके अलावा दोनों ने 10-10 मैच ही खेले हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...