Home Breaking News गहलोत सरकार ने गवर्नर को भेजा विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव, भाजपा ने की CM से इस्तीफे की मांग
Breaking Newsराजनीतिराजस्थानराज्‍यराष्ट्रीय

गहलोत सरकार ने गवर्नर को भेजा विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव, भाजपा ने की CM से इस्तीफे की मांग

Share
Share

राजस्थान में सियासी घमासान और तेज होता जा रहा है। राजस्थान में गर्माई सियासत के बीच गहलोत मंत्रिपरिषद ने विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव दूसरी बार पारित किया और इसे राज्यपाल को भेज दिया गया है। इस बीच भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की है। पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और उन्होंने गवर्नर से सीएम के इस्तीफे की मांग की।

इस बीच अब कांग्रेस देश भर के राजभवनों का घेराव करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने देश के सभी राज्यों में राजभवनों के सामने सोमवार को प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इससे पहले आज कांग्रेस की ओर से ‘स्‍पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ ऑन लाइन अभियान चलाया जाएगा।

गहलोत मंत्रिमंडल ने शनिवार को दूसरे दिन विधानसभा का सत्र बुलाने का प्रस्ताव पारित किया। पहले तो सीएम गहलोत के राज्यपाल से मुलाकात का कार्यक्रम था,लेकिन बाद में प्रस्ताव अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल के सचिव को भेजा गया बताया। इससे पहले भी गहलोत मंत्रिमंडल ने विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पारित कर राजभवन भेजा था।लेकिन उस प्रस्ताव में केवल सत्र बुलाने की अनुमति मांगी गई थी। विस.सत्र बुलाने के कारण नहीं बताए गए थे। अब शनिवार को मंत्रिमंडल द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव में इसमें सरकार ने कोरोना महामारी पर विचार करने और फ्लोर टेस्ट कराने का उल्लेख किया बताया।

See also  भारत ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह धोया, शेफाली-श्वेता का जलवा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...