ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव की समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण से मिलकर समस्याओं के समाधान कराने के लिए पत्र सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव में प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से अनदेखी की जा रही है गांवों के मुख्य रास्ते स्ट्रीट लाइट श्मशान घाट बरात घर आदि की समस्याएं बनी हुई है। वही डाढा गांव में गांव की आबादी में गलत तरीके से लगाए गए 6% प्रतिशत प्लॉट को हटवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने गलत लगाए गए प्लॉटों को हटवाने को लेकर पहले भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अनेकों बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी विकास कार्य नहीं हो रहे। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु संगठन ने पत्र देकर समस्याओं के समाधान की मांग की अन्यथा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाकर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान एडवोकेट अनिल भाटी सतवीर प्रधान डाढा बॉबी गुर्जर कुलबीर हबीब सैफी आदि लोग मौजूद रहे।