Home Breaking News गाजियाबाद में मंदिर परिसर में मीट खाने और शराब पीने का विरोध करने पर सेवादार की पीट पीटकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में मंदिर परिसर में मीट खाने और शराब पीने का विरोध करने पर सेवादार की पीट पीटकर हत्या

Share
Share

गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर स्थित शनि मंदिर घाट पर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड और पाइप से पीट-पीटकर मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी, जबकि दो की हालात गंभीर है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम पूजा-अर्चना करके वह अपने घर चले गए थे। मंदिर परिसर की देखभाल के लिए देवेन्द्र उर्फ पोली, विनोद, प्रवीण कुमार मौजूद थे। गुरुवार रात को कुछ युवक महिला घाट परिसर में बैठकर शराब पीने के साथ-साथ मीट खा रहे थे। इसी बीच देवेन्द्र, विनोद व प्रवीण कुमार वहां पहुंच गए और उन युवकों से मंदिर परिसर में ऐसा नहीं करने के लिए कहा।

इस बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट करते हुए मंदिर के सेवादार और आरोपी युवक मंदिर परिसर के बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि हमलावर युवकों ने लोहे की रॉड व पाइप से तीनों को पीटना शुरू कर दिया। तीनों युवकों को इतना मारा गया कि लहूलुहान होकर वो नीचे गिर गए।

सूचना पर मौके पर पहुंचे महंत मुकेश गोस्वामी ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्रवीण को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों घायल को गाजियाबाद व दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर उनकी हालात चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  स्पिनरों के लिए अनुपयोगी हालात में भी जडेजा से गेंदबाजी कराने को मजबूर हुए कोहली
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...