रिपोटर-नीरज शर्मा
बुलंदशहर : गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि बिल के विरोध में दोबारा किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया है और इस बार वहां कोई उपद्रवी असामाजिक तत्व गड़बड़ी ना फैला दें इसलिए किसान लाठी सेना भी तैयार हो गई है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लगभग 200 किसानों की यह लाठी सेना आज गाजीपुर बॉर्डर कूच कर गई इनका दावा है कि इस सेना में पूर्व सैनिक हैं और जो कि गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा में लगेंगे।
वीओ देखिए इन लाठियों को यह हरे रंग की लाठियां भारतीय किसान यूनियन के झंडे के रंग में रंगी हुई हैं, किसानों ने इनको बड़े मन से तैयार किया है अब देखिए लाठियों को लेकर किसानों का यह मार्च किसान इन लाठियों को लेकर ऐसा मार्च कर रहे हैं जैसे कोई सैनिक सेना में कदमताल कर रहा हो, और यह सब किसान बस में बैठकर आज बुलंदशहर के स्याना से गाजीपुर बॉर्डर कूच कर गए हैं हमने जाना इन लाठी का मार्च का क्या मकसद है और क्या मतलब है तो भारतीय किसान यूनियन एनसीआर महासचिव मांगेराम त्यागी का कहना था कि जैसे कि पहले 26 जनवरी पर दिल्ली में किसानों के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा फैला दी गयी उनसे निबटने के लिए किसान लाठी सेना तैयार की गई है और इस लाठी सेना में अभी 200 सैनिक है शामिल हैं जो कि पूर्व सैनिक बताए गए हैं उनका दावा है कि यह किसी भी विषम परिस्थिति से बॉर्डर पर लक्ष्य लेकर लाठी लेकर असामाजिक तत्वों का सामना करेंगे आज यह 200 किसान सैनिक लाठी लेकर गाजीपुर बॉर्डर कूच कर गये और आगे तैयारी है अगली यूनिट में 200 किसानों की नई यूनिट तैयार की जायेगी।