Home Breaking News गाड़ियों में लगता था चोरी के CNG सिलेंडर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाड़ियों में लगता था चोरी के CNG सिलेंडर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। गाड़ियों में चोरी के सीएनजी सिलेंडर लगाने वाले दुकानदार को बीटा दो कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के पास से एक चोरी का सीएनजी सिलेंडर भी बरामद किया है। पेट्रोल के दाम बढ़ने से गाड़ियों में सीएनजी किट की मांग बढ़ रही है, जिसके चलते चोर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों से सिलेंडर चोरी कर दुकानदारों को बेच रहे हैं।

बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुनीत कुमार मांगलिक दनकौर का रहने वाला है। वह नवादा में सीएनजी किट लगाने की दुकान चलाता था। पुलिस ने आरोपी को एक गाड़ी में चोरी का सीएनजी सिलेंडर लगाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का सिलेंडर भी बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति से उसने यह सिलेंडर खरीदा था। पुलिस सिलेंडर देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है।

दरसअल, पेट्रोल के दाम बढ़ने से गाड़ियों में सीएनजी लगवाने वालों की संख्या बढ़ है, जिसके चलते नए सीएनजी सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। लोगों की मांग को देखते हुए चोर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों से सिलेंडर चोरी कर रहे हैं, जिन्हें दुकानदारों को बेचे दिया जाता है। दुकानदार भी चोरी के सिलेंडर महंगे रेट पर गाड़ियों में फिट कर रहे हैं। बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पिछले काफी दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि गाड़ियों से सिलेंडर चोरी हो रहे हैं। इसी आधार पर गिरफ्तारी हुई है।

See also  योगी सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में अब 50 की जगह शामिल हो सकेंगे इतने लोग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...