Home Breaking News गिरावट दर्ज हुई सोने के वायदा भाव में, चांदी भी हुई सस्ती
Breaking Newsव्यापार

गिरावट दर्ज हुई सोने के वायदा भाव में, चांदी भी हुई सस्ती

Share
Share

नई दिल्ली। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:36 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 28 रुपये यानी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 50,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 50,081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम आठ रुपये यानी 0.02 फीसद की भाव कमी के साथ 50,101 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 50,109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:30 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 171 रुपये यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 66,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,871 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 45 रुपये यानी 0.07 फीसद की तेजी के साथ 67,739 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पहले मंगलवार को मई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,694 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 0.50 डॉलर यानी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 1,870.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में सोने का भाव 5.76 डॉलर यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 1,866.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

See also  पहले टी20 में विराट कोहली शून्य पर हुए आउट, उत्तराखंड पुलिस ने कर दिया ट्रोल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)

कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.08 डॉलर यानी 0.33 फीसद की गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.51 फीसद की तेजी के साथ 25.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...