शिवकुमार की रिपोर्ट
शिकारपुर के इमली बाजार स्थित अरोरा नर्सिंग होम में गुरुग्राम से आए लाल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। लेप्रोस्कोपी व आईवीएफ तकनीक से टेस्ट ट्यूब बेबी के रूप में गर्भधारण कराने में पारंगत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल लाल ,डॉ श्रीमती हिमांशु लाल और सहयोगी चिकित्सक डॉ अंजना अरोरा ने संतान हीन स्त्री पुरुषों को काउंसलिंग करके रोगों का निदान कर उन्हें लाभान्वित किया। उन्होंने बच्चेदानी में गांठ ,गर्भाशय नली में अवरोध ,शुक्राणुओं के विकार और बार-बार गर्भपात की समस्या से जूझ रहे रोगियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया। दर्द रोग विशेषज्ञ डॉ दीपांशु लाल एवं सहयोगी चिकित्सक डॉ नरेश अरोरा ने पुराने दर्द के रोगियों जैसे कूल्हे, घुटने, जोड़ ,कमर दर्द, स्लिप डिस्क , सियाटिका, नसों, गर्दन, सिर दर्द, चेहरे का लकवा ,और अन्य लंबे अंतराल से होने वाले दर्दों का निदान कर उपचार हेतु परामर्श दिया।कैंप में 31 मरीज इन्फार्टीलिटी के थे एवं 42 मरीज विभिन्न प्रकार के दर्द के थे। सैकड़ों नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठाया।