Home Breaking News गुरुवार को लापता हुई दो बच्चियां लखनऊ के मंगलम होटल में मिलीं, नेजर पर FIR; सील किया गया होटल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गुरुवार को लापता हुई दो बच्चियां लखनऊ के मंगलम होटल में मिलीं, नेजर पर FIR; सील किया गया होटल

Share
Share

लखनऊ। कृष्णा नगर से गुरुवार को लापता हुई दो बच्चियां नाका के मंगलम होटल में मिलीं। दोनों विदेश जाने के लिए घरवालों को बिना बताए निकली थीं। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि उनके पास मोबाइल फोन है। सर्विलांस के जरिए पुलिस नाका के मंगलम होटल पहुँची तो दोनों बच्चियां वहां एक कमरे में ठहरी हुई मिलीं।

एसीपी कृष्णा नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों के लापता होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर दोनों की तलाश की जा रही थी। छानबीन में दोनों बच्चियां मंगलम होटल में पाई गईं। दोनों ने आधार कार्ड दिखाकर एक कमरा बुक कराया था। दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारजन को सौंप दिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नाबालिग बच्चियों को बिना छानबीन किए कमरा देने पर होटल मंगलम को सील कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चियां विदेश जाने की फिराक में थीं परिवार जन ने दोनों के सकुशल बरामद होने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस होटल के मैनेजर व अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।

See also  एक्शन फिल्म-इंटेंस लुक है सिर्फ बहाना, Ranbir Kapoor की 'एनिमल' के सहारे बॉलीवुड को है अपनी इज्जत बचाना!
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...