नीरज शर्मा की खबर
– नवदीप महिला एवं बाल कल्याण संगठन ने एसएसपी को सौपा पत्र
बुलंदशहर। महिला सिपाही द्वारा प्रभारी निरीक्षक पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के संबंध में प्रभारी निरीक्षक को हटाने के लिए नवदीप महिला एवं बाल कल्याण संगठन ने एसएसपी को पत्र सौपा। संगठन की जिलाध्यक्ष रईस फातिमा ने बताया कि पुलिस विभाग के एक निरीक्षक पर महिला पुलिस कर्मी ने यौन उत्पीड़न एवं शोषण संबंधी आरोपों की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई नही हो रही है। इससे जिले में पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।
हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है लेकिन पद पर बने रहकर संबंधित अधिकारी विभागीय जांच को प्रभावित कर सकता है। साथ ही पीड़िता का सहयोग करने वालो को झूठे मुकदमे में फंसा सकता है। वहीं, संबंधित अधिकारी का महिलाओं के प्रति इनका रवैया अच्छा नही रहा है। 18 सितंबर को गुलावठी नगर क्षेत्र निवासी एक बेसहारा महिला को शिकायत करने के दौरान महिला के साथ अभद्रता की गई। आरोप है कि संबंधित अधिकारी की पत्नी भी इनके मानसिक एवं शारीरिक शोषण के चलते दूर रह रही हैं। एसएसपी से प्रभारी निरीक्षक को तत्काल हटाने की मांग की गई है। साथ ही पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी मांग की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक ओर पुलिस महानिरीक्षक आदि को भी पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।