बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर : गुलावठी नगर पालिका द्वारा मण्डी परिसर गुलावठी में संचालित अस्थायी गौशाला का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौशाला में संरक्षित गौवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। निरीक्षण के समय पर कुल 53 गौवंश संरक्षित पाये गये। उन्होंने कतिपय गौवंशों का स्वास्थ्य कमजोर पाये जाने पर पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गौवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये एवं आवश्यकतानुसार उपचार दिया जाये। साथ ही ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये गौवंशों के लिए भूसे के साथ-साथ पर्याप्त हरे चारे की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि गौशाला परिसर की खाली भूमि पर हरे चारे, घास आदि बोया जाये। साथ ही गौशाला की बाउन्ड्री के पास पौधे रोपित किये जाये। उन्होंने कहा कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के संबंध में रजिस्टर तैयार किया जाये तथा बीमार गौवंशों की दिनांक सहित जानकारी अंकित की जाये। इस मौके पर ईओ नगर पालिका श्रीमती मुक्ता सिंह, पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।