Home Breaking News गूगल कर रहा है तैयारी Chromecast और Nest Audio को जोड़ने की, अब टीवी से कंट्रोल होगी साउंड
Breaking Newsटेक्नोलॉजीव्यापार

गूगल कर रहा है तैयारी Chromecast और Nest Audio को जोड़ने की, अब टीवी से कंट्रोल होगी साउंड

Share
Share

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा और लोक​प्रिय सर्च इंजन Google अपने क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस और नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रहा है। हाल में जारी हुई एक रिपोर्ट में इस तरह के एकीकरण की ओर इशारा किया गया था। वहीं अब वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी इस तरह के एक सॉल्यूशन पर काम कर रही है। ये यूजर्स के लिए बेहद ही अलग और खास एक्सपीरियंस होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक Chromecast और Nest Audio या Google Home में पहले से ही एक लिंक था, जिसकी मदद से गूगल असिस्टेंट डिवाइस से वॉयस के साथ यूजर्स क्रोमकास्ट को कंट्रोल करने में सक्षम थे, लेकिन अब आने वाले समय में इसे और भी उपयोगी बनाए जाने पर बात की जा रही है। आने वाले समय में नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स की मदद से टीवी से ही साउंड को कंट्रोल किया जा सकेगा।

लेकिन रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसमें लिमिटेशन तय की जाएगी। यानि यह तभी काम करेगा, जब यूजर क्रोमकास्ट से कंटेंट को स्ट्रीम करेगा। हालांकि, यह सॉल्यूशन कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में गूगल की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन इस रिपोर्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है यूजर्स के लिए इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

Google की नई Google TV सर्विस

Google ने इसी साल 30 सितंबर को आयोजित किए गए इवेंट में Google Chromecast के साथ एक नई सर्विस को भी लॉन्च किया था। इसे Google TV के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के दावा है कि इस नई सर्विस को खास तौर पर यूजर्स की मदद के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स किसी कंटेंट को आसानी से ब्राउज कर पाएंगे साथ ही उसे देखने के लिए आसानी से सर्च भी कर पाएंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि नई सर्विस को साल 2021 तक सभी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड टीवी पर उपलब्ध कराया जाएगा। नई सर्विस के आने से Google अलग-अलग ऐप की मूवी और शोज को एक साथ पेश कर सकेगा। यानि अगर आप Google पर किसी मूवी को सर्च करने के लिए वॉयस कमांड देंगे तो आपके सामने Disney+ Netflix और Youtube जैसे प्लेटफॉर्म की मूवी को एक जगह पेश कर दिया जाएगा। इससे यूजर्स को हर ऐप में जाकर मूवी सर्च नही करना पड़ेगा।

See also  इस 45 साल के बल्लेबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर छक्कों की बरसात कर रचा इतिहास
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...