Home Breaking News गैंगस्टर में वांछित 25-25, हजार के 3 इनामी अपराधियों को सिकंदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गैंगस्टर में वांछित 25-25, हजार के 3 इनामी अपराधियों को सिकंदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की सिकंदराबाद पुलिस ने सिकंदराबाद से गैंगस्टर वांछित चल रहे 25 – 25 हजार के तीन इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार रात हुई मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से अवैध हथियार की बरामद की है।

सीओ नम्रता श्रीवास्तव के आदेश अनुसार सिकंदराबाद थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया रहे थे, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सिकंदराबाद से गैंगस्टर में वांछित अपराधी गांव भागखेड़ा से जेवर रोड की तरफ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे हैं, सिकंदराबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सिकंदराबाद जाने वाली रोड के पास स्थित भागखेड़ा गेट के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी करके मुठभेड़ के बाद तीनों शातिर अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 – 25 हजार के तीन इनामी बदमाश योगेश, टिंकू, चंद्रशेखर उर्फ मुला, को मुठभेड़ के बाद सिकंदराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

सिकंदराबाद थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि यह बदमाश सिकंदराबाद क्षेत्र से गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे थे। योगेश, टिंकू व चन्द्रशेखर उर्फ मूला शातिर किस्म के अपराधी है तथा जिनके द्वारा संगठित गैंग बनाकर शराब तस्करी आदि घटनाएं कारित कर आर्थिक लाभ अर्जित करने के आशय से अपराध करने में सक्रिय रहने पर थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। इस अभियोग में तीनों अभियुक्त योगेश, टिंकू व चन्द्रशेखर उर्फ मूला वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा 25-25  हजार का इनाम घोषित किया गया था। शातिर अपराधी योगेश, टिंकू व चन्द्रशेखर उर्फ मूला के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों पर शराब तस्करी आदि संगीन अपराधों के निम्न अभियोग में मामले दर्ज

See also  ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ फिट, टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...