Home Breaking News गैंगिस्टर में वांछित चल रहे एक महिला समेत 25-25 हजार के इनामी तीन आरोपित गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गैंगिस्टर में वांछित चल रहे एक महिला समेत 25-25 हजार के इनामी तीन आरोपित गिरफ्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

औरंगाबाद: थाना पुलिस ने गैंगिस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक महिला समेंत 25-25 हजार के इनामी तीन आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ देहात कोतवाली में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन के अनुसार बताया गया है कि वर्ष 2018 में दिल्ली मुखर्जीनगर और हकीकतनगर निवासी दो लोगों ने खुर्जा के कई लोगों से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की थी। जिसमें खुर्जा निवासी दीपक राघव समेत कई लोगों ने दोनों आरोपितों के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। जनवरी 2020 में दोनों आरोपितों के खिलाफ गैंगिस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। बाद में एसएसपी ने दोनों आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिन्हें पुलिस ने गुरूवार रात दिल्ली में दोनों आरोपितों के मकानों पर दबिश देकर एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपित उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जीनगर निवासी हिमांशु पुत्र यशपाल सिंह, मानव गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता हकीकतनगर मुखर्जीनगर व सुदेश पत्नी अनिल गुप्ता निवासी मुखर्जीनगर को गिरफ्तार किया गया है।

See also  ईपीएफओ की ब्याज दर घटाने की सरकार ने दी मंजूरी, अब कर्मचारियों को इतना मिलेगा ब्याज
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...