Home Breaking News गोलीकांड में सुरक्षाकर्मी समेत चार घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

गोलीकांड में सुरक्षाकर्मी समेत चार घायल

Share
Share

रिपोटर-नीरज शर्मा 

में बदमाशों ने खाकी को खुली चुनौती देते हुए पुलिस सुरक्षा में गोलीकांड को अंजाम दिया। रंजिशन की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग घायल हुए हैं। घायल एक युवक की हालत बेहद गम्भीर बनी बताई जा रही। वहीं वारदात के बाद एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया।

आपको बता दें, कि ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौरा के कालीचरण की वर्ष 2019 में बदमाशों ने खुलेआम ककोड़ कोतवाली के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद कालीचरण के परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी। आज सुबह करीब नौ बजे मृतक कालीचरण का पुत्र धर्मपाल और धर्मपाल सिंह का बेटा खेत से इनोवा कार में चारा ला रहे थे। इसी बीच जैसे ही उनकी कार धनौरा मोड़ पर मुड़ी पीछे से आई-20 कार और बाइक सवार बदमाशों ने घेराबंदी कर भयानक गोलीकांड को अंजाम दिया और फरार हो गए। गोलीकांड में धर्मपाल, धर्मपाल का बेटा संदीप और सुरक्षाकर्मी पुष्पेंद्र और मौके पर मौजूद एक तमाशबीन गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

एसएसपी की मानें तो यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है। पीड़ित परिवार के मुखिया की हत्या के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा के साथ साथ रायफल का लाइसेंस भी दिलवाया गया था। कालीचरण हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बन्द हैं। गोलीकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। एसएसपी के दावे भले ही कुछ भी हो लेकिन पुलिस की सुरक्षा में इतना बड़ा गोलीकांड होना दर्शाता है कि यूपी में कानून व्यवस्था लाचार हो चुकी है।

See also  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, अवसर में बदला पीएम मोदी ने आपदा को

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...