Home Breaking News गोली मारकर युवक की हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोली मारकर युवक की हत्या

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर में तड़के सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गए। बेखौफ हमलावरों ने घटना को मृतक के घर आकर अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे कारणों की जांच कर रही है। ये तस्वीर सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी उस रामवीर की है, जिसकी आज तड़के ही हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

रामवीर के पिता का कहना है कि दो लोग सुबह बार-बार घर बाहर स्थित दुकान से परचून का सामान मांगने आ रहे थे, और घर का दरवाजा खोलने पर उन्होंने रामवीर की गोली मारकर हत्या कर दी। म्रतक के परिजन इस हत्या के पीछे अपने पड़ोसियों का ही हाथ बता रहे हैं। वहीं पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के सही कारणों का पता नहीं लगा सकी है। और फिलहाल पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं सिकन्दराबाद क्षेत्र अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव का दावा है कि बहुत जल्द पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ़्तार कर इस पूरी घटना का खुलासा कर देगी।

See also  हरिद्वार न्यूज: कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार आए तो 14 दिन क्वारनटीन, खर्च भी खुद उठाना होगा, नहीं मिलेगा जल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...