नीरज शर्मा की दवा
बुलंदशहर के छतारी पुलिस ने घुमन्तु जाती के एक ऐसे राज्यस्थानी गिरोह की 9 महिलाओं को 6 बच्चों के साथ रंगेहाथ गिरफ़्तार किया है जो गिरोह नशीली पदार्थ देकर पहले गोवंशों को बेहोश कर देता था और फिर जंगल में जाकर गोकशी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने इन महिलाओं से 90 गोवंश भी बरामद किए हैं। दरअसल ये घुमन्तु जाती का ये गिरोह अपनी गायों को लेकर शहर-दर-शहर गांव-दर-गांव घूमता था। इस दौरान ये गिरोह आवारा गोवंशों अपनी पशुओं में मिला लेता था, पुलिस का दावा है कि गिरोह अपने साथ नशीला पदार्थ भी रखता था जिसे ज़रूरत पड़ने पर ये आटे में मिलाकर गोवंशों को खिला भी देता था। वहीं जंगलों में गोकशी की वारदात को अंजाम देकर घुमन्तु दूसरे जनपद को कूच कर जाता था। पुलिस की माने तो अभी दो ही दिन पहले इस गिरोह ने बुलन्दशहर जनपद से सटे अलीगढ़ के जवां इलाके में भी एक बड़ी गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था, अलीगढ़ में हुई गोकशी की बड़ी वारदात के बाद से ही बुलंदशहर एसएसपी ने पुलिस स्पेशल टीम को इनकी गिरफ्तारी का टास्क दिया था।
रविवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शेखुपुर के जंगल में राजस्थानी घुमन्तु महिला और पुरुष अपने गौवंशो में क्षेत्र में घूम रही आवारा गायों को पकड़कर अपने गौवंशो में मिला लिया है, और गिरोह पांच गौवंशो को बांधकर काटने का प्रयास कर रहा है। वहीं सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची जिसमें गिरोह सदस्य पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहे, वहीं पुलिस ने गौकशों के डेरा में रह रहीं सीता, मवी, कमला ,नीता, संतोषी , समेत 9 महिलाओं को उनके 6 बच्चों के साथ गिरफ़्तार कर लिया।
पकड़ी गई सभी महिलाएं अलवर राजस्थान की हैं, पुलिस पूछताछ में सामबे आया है कि ये गिरोह हापुड़ के मीट व्यापारियों के साथ गोमांस को दिल्ली में ले जाकर बेचने का काम करते थे।
फिलहाल गिरफ़्तार किये लोगों को जेल भेजा जा रहा है जबकि पुलिस गिरोह के सरगना, फरार सदस्य और हापुड़ के नेक्सस की तलाश में जुट गई है।