Home Breaking News गोहत्या के बाद हंगामा, थाना प्रभारी निलम्बित…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोहत्या के बाद हंगामा, थाना प्रभारी निलम्बित…

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : गुरुवार की सुबह  थाना आहार क्षेत्र में गोहत्या की घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया । मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। बाद में एसएसपी ने आहार थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। यहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। ग्रामीणों ने आरोपियों से पुलिस की मिलीभगत का आरोप भी लगाया।

आहार थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी किसान बच्चन सिंह के खेत में गुरुवार की सुबह कुछ लोग गोहत्या कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना पर सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इसके अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना पुलिस पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। उधर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो जाने की सूचना पर कई थानों की फोर्स लेकर स्याना सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कार्यवाही की मांग करते रहे।
हंगामा अधिक बढ़ता देख अन्य थानों की फोर्स को भी गांव में बुला लिया गया। बाद में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत किया और गोवंश के अवशेष को जमीन में दफनाया गया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने आहार थाना प्रभारी अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया। घटना की जांच भी स्याना सीओ को सौंप दी है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोहत्या के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया है।

See also  मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से युवकों एवं महिलाओं को प्रोत्साहन हेतु खेल सामग्री का किया वितरण
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...