Home Breaking News गौशाला अंडर पास बना मौत का अंडर पास , डूबने से एक की मौत एक को बचाया गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

गौशाला अंडर पास बना मौत का अंडर पास , डूबने से एक की मौत एक को बचाया गया

Share
Share

गाजियाबाद से अंकुर अग्रवाल

ग़ाज़ियाबाद में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिसके चलते विजय नगर का गौशाला अंडरपास मौत का पास बन करीब 10 फिट तक उंडेरपास में पानी जमा हो गया जिसकी वजह से 2 बच्चे डूब गए और उनमे एक की मौत हो गई और एक बच्चे को बचा लिया गया । जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।।
यह मौत का अंडर पास है जी हां गाजियाबाद का गौशाला अंडरपास आज मौत का अंडरपास बन गया । दरअसल आज सुबह से ही गाजियाबाद में तेज बारिश हो रही थी जिसकी वजह से आज नगर निगम की पोल खुल गई और गौशाला अंडर पास में करीब 10 फीट पानी जमा हो गया इस अंडरपास में पहले भी बच्चे तैरने जाया करते थे क्योंकि बरसातों में इस अंडरपास में 8 से 10 तक पानी जमा हो जाता था लेकिन आज लगातार हो रही बारिश से पानी ज्यादा बढ़ गया और जो बच्चे तैरने इसमें गए थे उनमें से एक बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई हालांकि दूसरे बच्चे को इलाके के टेराकों ने बचा लिया ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है की जब पास में हर साल की तरह पानी जमा हो जाता है तो प्रशासन निकासी के पूरे इंतजाम आज क्यों नहीं कर पाता इलाके के लोग भी मांगते हैं केस अंडर पास की स्थिति बरसातों में मौत के अंडर पास जैसी हो जाती है

बहराल मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर दूसरे बच्चे को बचा लिया लेकिन जो बच्चा डूबा था उसकी तलाश अभी भी पानी में की जा रही है हालांकि एक तस्वीर में उसका एक सर नजर आया था लेकिन उसके बाद अभी तक बच्चा निकाला नहीं जा सका है वहीं जिस बच्चे को बचाया गया उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है सवाल सबसे बड़ा प्रशासन पर खड़ा होता है कि आखिर कब तक यह अंडरपास ऐसे ही मौत का अंडरपास बना रहेगा

See also  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कृष्णा शरोफ्फ़ का ग्लैमरस लुक

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...