गाजियाबाद से अंकुर अग्रवाल
ग़ाज़ियाबाद में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिसके चलते विजय नगर का गौशाला अंडरपास मौत का पास बन करीब 10 फिट तक उंडेरपास में पानी जमा हो गया जिसकी वजह से 2 बच्चे डूब गए और उनमे एक की मौत हो गई और एक बच्चे को बचा लिया गया । जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।।
यह मौत का अंडर पास है जी हां गाजियाबाद का गौशाला अंडरपास आज मौत का अंडरपास बन गया । दरअसल आज सुबह से ही गाजियाबाद में तेज बारिश हो रही थी जिसकी वजह से आज नगर निगम की पोल खुल गई और गौशाला अंडर पास में करीब 10 फीट पानी जमा हो गया इस अंडरपास में पहले भी बच्चे तैरने जाया करते थे क्योंकि बरसातों में इस अंडरपास में 8 से 10 तक पानी जमा हो जाता था लेकिन आज लगातार हो रही बारिश से पानी ज्यादा बढ़ गया और जो बच्चे तैरने इसमें गए थे उनमें से एक बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई हालांकि दूसरे बच्चे को इलाके के टेराकों ने बचा लिया ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है की जब पास में हर साल की तरह पानी जमा हो जाता है तो प्रशासन निकासी के पूरे इंतजाम आज क्यों नहीं कर पाता इलाके के लोग भी मांगते हैं केस अंडर पास की स्थिति बरसातों में मौत के अंडर पास जैसी हो जाती है
बहराल मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर दूसरे बच्चे को बचा लिया लेकिन जो बच्चा डूबा था उसकी तलाश अभी भी पानी में की जा रही है हालांकि एक तस्वीर में उसका एक सर नजर आया था लेकिन उसके बाद अभी तक बच्चा निकाला नहीं जा सका है वहीं जिस बच्चे को बचाया गया उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है सवाल सबसे बड़ा प्रशासन पर खड़ा होता है कि आखिर कब तक यह अंडरपास ऐसे ही मौत का अंडरपास बना रहेगा