रिंकू लोधी की रिपोर्ट
औरंगाबाद। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का इलाहाबाद बैंक के कर्मचारियो और गार्ड द्वारा ग्राहकों से दुव्यर्वहार को लेकर बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। घटना से गुस्साए पदाधिकारी बैंक परिसर में धरने पर बैठ गए। प्रबंधक के समझाने पर मामला शांत हुआ।
बता दे कि बुधवार को भाकियू नेता मुकेश लोधी किसी काम से बुधवार को इलाहाबाद बैंक गए हुए थे।आरोप है कि पहले अंदर प्रवेश करने को लेकर गार्ड ने उनके साथ अभद्रता कर डाली फिर बाद में एक कर्मचारी ने उनके साथ दुव्यर्वहार कर डाला। घटना से नाराज होकर नगराध्यक्ष कैलाश लोधी की अगुवाई में पदाधिकारी एकत्रित होकर बैंक परिसर में पहुँचे और गेट पर धरने पर बैठकर नारेबाजी की।हंगामा होता देख पुलिस और बैंक स्टाफ मौके पर पहुचा।पदाधिकारियों ने स्टाफ को जमकर खरी खोटी सुना डाली।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गार्ड और स्टाफ आये दिन ग्राहकों से दुव्यर्वहार करता है।कोरोना के नाम पर ग्राहकों को घंटो धूप में खड़ा किया जाता है।
जो किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।बाद में प्रबंधक के आश्वासन पर गुस्साए लोग शांत हुए।इस मौके पर लखावटी ब्लॉक अध्यक्ष उदयवीर सिंह,बलवीर सिंह,नरेंद्र सिंह,अंकुर भटनागर,सरजीत माहुर,सोनू लोधी,राजपाल चौधरी,इकबाल मेवाती,राजू लोधी आदि मौजूद रहे।