Home Breaking News ग्रेटर नॉएडा के क़स्बा दादरी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नॉएडा के क़स्बा दादरी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share
Share

 दनकौर: कस्बा स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य महाविद्यालय में बुधवार को बीएसएफ के जवानों ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग व प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, असिस्टेंट कमांडेंट पीपी सिंह समेत अन्य अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य रुचि त्रिपाठी में छात्रों को आजादी के दौरान हुए संघर्षो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा लाला लाजपतराय कन्या इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या मिथिलेश गौतम समेत अन्य अध्यापिकाओं ने मिलकर ध्वजारोहण किया।

दादरी क्षेत्र में 73वां गणतंत्र अलग- अलग जगहों पर धूमधाम से मनाया गया। एनटीपीसी दादरी में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक बी श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सीआइएसएफ द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। राव ने उपस्थित जन समूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश देते हुए सभी उपस्थित जनों से राष्ट्र की प्रगति में समर्पित भाव से योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक नई पहल अमित कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक प्रचालन बी.के. चटोपाध्याय, महाप्रबंधक जी.के. मोहंती समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रामकोर बालिका विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विद्यालय में छात्रों की अनुपस्थिति में विद्यालय समिति के समस्त सदस्यों एवं सभा के अध्यक्ष प्रेम सिंह सूबेदार की उपस्थिति में झंडा फहराया गया। उम्मीद संस्था के संस्थापक व प्रवक्ता डाक्टर देवेंद्र कुमार नागर के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मास्टर ब्रहम सिंह नागर ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार की उपस्थिति रही।

See also  गोदियाल ने ली कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी, कहा- बेरोजगारी चरम पर देखी, फिर नतीजे कैसे पलटे समझ से बाहर

बिलासपुर में विभिन्न स्थानों में 73वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर देश को स्वाधीनता दिलाने वाले महापुरुषों को याद कर उनको नमन किया गया। इस दौरान बिलासपुर नगर पंचायत कार्यालय पर झंडारोहण करते हुए चेयरमैन साबिर कुरैशी ने कहा की देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण तक अनेकों महापुरुषों तथा शहीदों का अतुल्य योगदान रहा हैं। साथ ही फलक लाइफलाइन हास्पिटल परिसर में डायरेक्टर डा. तकी इमाम ने झंडारोहण किया। कालेज आफ एजुकेशन में प्रबंधक पुनीत भारद्वाज, परसंदी देवी कालेज आफ ला बिलासपुर परिसर में प्रबंधक कपिल शर्मा, किसान एकता संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने झंडारोहण किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...