Home Breaking News ग्रेटर नॉएडा में पूर्व प्रधान का अपहरण करने की कोशिश, 2 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नॉएडा में पूर्व प्रधान का अपहरण करने की कोशिश, 2 गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा | ग्रेनो वेस्ट स्थित ईकोटेक तीन कोतवाली के समीप पूर्व प्रधान के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। पूर्व प्रधान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया।

खेड़ा चौगानपुर गांव के पूर्व प्रधान हातम की ऐमनाबाद गांव में नौ एकड़ जमीन है। जमीन को लेकर कुछ समय पूर्व बिजेंद्र ने दावेदारी पेश की थी। दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मुकदमा चला रहा था। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने हातम के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसके बाद भी दूसरा पक्ष बिजेंद्र जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था। इसको लेकर सोमवार शाम कार में सवार तीन लोग हातम के घर पहुंचे। आरोपियों ने पूर्व प्रधान का अपहरण करने का प्रयास किया। पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उनको घेर लिया। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को धर दबोचा, जबकि इनका एक साथी भाग गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपी दुजाना गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। इसमें एक हिस्ट्रीशीटर का भी नाम सामने आ रहा है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

See also  बिग बाजार-रिलायंस डील के खिलाफ अमेजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...