नोएडा में हुई पुलिस उद्यमि मीट का असर अगले ही दिन दिखाई देना शुरू हो गया है। शासन ने ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीयल सीओ के पद की बहाली कर दी है। एसएसपी ने भी तय किया है कि प्रत्येक उद्यमि से वे अलग-अलग मिलेंगे।
बुधवार को नोएडा ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को लेकर एमिटी में बैठक हुई थी जिसमें एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार ने भी भाग लिया था। एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्री के महासचिव आदित्य घिल्डियाल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की ग्रेजियानों कम्पनी में वर्ष 2008 में महाप्रबंधक की हत्या के बाद से शासन ने ग्रेटर नोएडा में सीओ इंडस्ट्री का नया पद बनाया था और कार्यालय भी ग्रेटर नोएडा में खोला गया था लेकिन बाद में यह कार्यालय नोएडा स्थांतरित कर दिया गया और अगले कुछ वर्षों में पद ही समाप्त कर दिया गया। यह जानकारी एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार को दी गई तो देर शाम उन्होंने शासन में बात की। गुरूवार की सुबह डीजीपी कार्यालय ने ग्रेटर नोएडा में सीओ इंडस्ट्री के पद की बहाली कर दी है। जल्द ही यहां सीओ की तैनाती कर दी जाएगी। एससीपी लव कुमार ने भी उद्यमियों को भरोसा दिया है कि कानून व्यवस्था को लेकर जिन उद्यमियों के सामने समस्याऐं हैं उनसे वे अलग-अलग वार्ता करेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। ताकि ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में औद्योगिक विकास का रफ्तार दी जा सके।