Home प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी दादरी के डीपीएस स्कूल में फीस को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन |
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणशिक्षा

ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी दादरी के डीपीएस स्कूल में फीस को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन |

Share
Share

ग्रेटर नोएडा/ दादरी : एनटीपीसी दादरी टाउनशिप स्थित डीपीएस स्कूल पर आज फीस को लेकर अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया | इसमें हापुड़ , पिलखुवा ,धौलाना ,दादरी एवं आसपास के छेत्र के लोगों का कहना है की डीपीएस स्कूल ने पिछले बार जो एनुअल चार्जेस २४०० रुपये ली थी वो इस साल १०७२० रुपए कर दी और फीस में भी ४० प्रतिसत की वृद्वि की गई है |

अभिभावकों ने सरकार के फीस अद्यादेश के बारे में बताया तो डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया की ये फीस एनटीपीसी मैनेजमेंट ने बड़ाई है | आज जब अभिभवकों ने प्रशानिक भवन के गेट पर अपना धरना किया | तब मैनेजमेंट के आला अधिकारियों ने गेट पर अभिभावकों से बात की और उनको एक सप्ताह का समय दिया गया है | अभिभावकों की और से माननीय विधायक तेजपाल नगर जी का ज्ञापन मानव सांसदन अधिकारी उमेश कुमार को दिया गया है |

इस मोखे पर सुधीर तोमर , धर्मेंद्र पहलवान , मनोज राघव ,दिनेश कुमार ,धर्मेंद्र तोमर ,बॉबी ,कृष्ण कुमार , विजय, संजीव ठेकेदार ,महेंद्र प्रताप ,सेवानंद प्रधान , गौरव ,रविंदर राणा ,जितेंदर खारी ,सुधीर राणा ,वाहिद अली ,कुलदीप आदि लोग भारी संख्या मेँ मोजूद रहे |

Buy Old Domains Data

See also  मांगें पूरी नहीं होने पर नोएडा प्राधिकरण तक किसानों की ट्रैक्टर रैली
Share
Related Articles