ग्रेटर नोएडा में बदमासों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे है। आज सूरजपुर थाना इलाके के डेल्टा 2 सेक्टर में टेम्पो सवार व्यपारी से टेम्पो को रोक कर पिस्टल की नोक पे बाइक सवार 2 बदमासो ने 3 लाख रुपए बड़ी आसानी से लूट लिए और टेम्पो का सीसा भी तोड़ा दिया।आज सूरजपुरा थाना इलाके की ये दूसरी बड़ी घटना है। टेम्पो में बैठे 2 व्यपारी रात को अपनी दूकान बंद करके अपने घर के लिए निकले थे कुछ दुरी जाते ही 2 पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने दोनों को रोका और टेम्पो को शीशा थोड़ दिया और हत्यार की बट से सर पे वार किया और 3 लाख रुपया लेकर फरार हो गए।
इस पुरे घटना की जानकारी पुलिस को फ़ौरन दी गयी जिसके 20 मिंट बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है। ग्रेटर नोएडा में बदमासों के हौसले बुलंद सूरजपुर थाना इलाके के डेल्टा 2 सेक्टर में टेम्पो सवार व्यपारी से टेम्पो को रोक के पिस्टल के नोक पे बाइक सवार 2 बदमासो ने 3 लाख रुपए लूट लिए जाते है। आप तस्वीरों में साफ़ देखा सकते है की टेम्पो का शीशा टुटा हुआ है और दोनों वायपारी सेमहे हुए है। पीड़ित ने पुलिस को इस घटना की शिकायत देदी है जिस के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।लेकिन पुलिस पर ये सवाल जरूर खड़े होते है की जिस तरीके से बदमाश बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दे के निकल जाते है और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग पता है।