ग्रेटर नोएडा। किसान एकता संघ ने सोमवार को तुगलपुर स्थित एनपीसीएल के कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने एनपीसीएल प्रबंधन से अपनी मांगों को लेकर वार्ता की। सहमति नहीं बनने पर नाराज किसानों ने एनपीसीएल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देकर शुरू कर दिया।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्ण प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता तुगलपुर स्थित एनपीसीएल कार्यालय के दफ्तर पर पहुंचे। इस बीच किसानों ने एनपीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों ने बिजली से संबंधित क्षेत्र के लोगों की आठ मांगें रखीं जिसमें मुख्य रूप से किसानों पर दर्ज करा जा रहे झूठे मुकदमे वापस करना। बिना मीटर लगे किसान पर गलत बिल भेजना। ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करना और ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूबवेल पर लगे मीटर हटाना आदि प्रमुख मांगें थी।
गुस्साए किसानों ने एनपीसीएल के गेट पर तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया। एनपीसीएल के प्रतिनिधि सुबोध त्यागी वार्ता करने के लिए किसानों बीच पहुंचे लेकिन किसी भी मुद्दे पर सहमति न बनने पर किसान एनपीसीएल के गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। किसानों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी, रमेश कसाना, बाली सिंह, गीता भाटी, देशराज नागर, अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी, पप्पे नागर, अमित अवाना, पप्पू प्रधान और देवेंद्र नागर आदि उपस्थित थे।