ग्रेटर नॉएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर आज कोहरे के कारन आगरा की तरफ जा रही रोड वेज बस ने यूपी 16 9682 ने पीछे से आगे जा रहे स्कूल गाड़ी में में जोरदार टक्कर मार दी और बस जाके बराबर में चल रही बुलेट से जा टकराई जिसके कारन mathew निवासी ऑस्ट्रेलिया की मुके पर हे मौत हो गयी और २ लोग को हलकी चोट लगायी। स्कूल गाड़ी टकराने की वजह से शीतिग्रस्त हो गयी जिस के कारन उसमे सवार छात्रा नेहा पाल भी घायल हो गयी सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया है।
यह जो तस्वीर है आप देख रहे हैं यमुना एक्सप्रेस वे की हैं जोकि अपने आप में मौत का कहर भी माना जाता है आए दिन इसे यमुना एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट के आंकड़े बढ़ते ही नजर आ रहे हैं वजह स्पष्ट है कोहरे के कारण आज फिर आगरा की तरफ जा रही रोडवेज बस ने यूपी 16 9682 ने पीछे से आगे जा रहे हैं स्कूल गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी और बस के बराबर में चल रही Bullet से जा टकराई आपको बता दें कि Bullet पर मैथ्यू निवासी ऑस्ट्रेलिया की मौके पर मौत हो गई और दो लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं स्कूल गाड़ी टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई उसमें सवार छात्र नेहा पाल भी घायल हो गई जिनको ग्रेटर नोएडा कैलाश अस्पताल में भर्ती करा दिया गया फिलहाल वह खतरे से बाहर है और मैथ्यू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है