ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना इलाके के crpf कैम्प के परेड ग्राउंड में asi और सिपाही की आपसी कहासुनी में सिपाही ने asi को गोली मारी asi की मौत । सिपाही को किया पुलिस ने ग्रफ्तार। ग्रेटर नोएडा CRPF परिसर मे सिपाही ने आज परेड के द्वारान अपने ही साथी asi की गोली मार कर हत्या कर दिया हत्या से crpf कैम्प में सनसनी मच गई गोली मारने के बाद asi को पास के ही मैक्स हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टर ने asi मनोज कुमार राय को डेड डिक्लेअर कर दिया CRPF के ASI मनोज कुमार राय हाल तैनात 177 बटालियन सोपोर बारामूला जेएंडके में तैनात थे asi की उम्र 52 वर्ष है इस संबंध में थाना ईको टेक -3 पर मुकदमा धारा 302 आईपीसी में दर्ज कर लिया है अभियुक्त CRPF सिपाही संजीव कुमार को रायफल के साथ गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है ।