ग्रेटर नोएडा: आरडब्ल्यू महासचिव आलोक नागर ने बताया गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर शहीद मां भारती के सपूतों के बलिदान को याद किया गया और सेक्टर वासीयों द्वारा ध्वजारोहण किया गया
आलोक नागर और दलवीर डेढ़ा ने बताया आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था जिसके बाद भारत के लोगों को वास्तविक आजादी मिली जिस कारण भारत के लोग स्वतंत्रता के साथ भारतीय संविधान को मानते हुए राष्ट्र के निर्माण में लगे हुए हैं
इस मौके पर ओमपाल नेताजी, जिले सिंह भाटी, इलम सिंह नागर , दलवीर डेडा, प्रमोद भाटी, देवेंद्र बैसला,भीम सिंह सिसोदिया, अशोक तिवारी, धर्मवीर भाटी, एडवोकेट अनिल भाटी,टीके झा,राज सिंह मावी,अनुज श्रीवास्तव, गजराज भाटी, रविंद्र भाटी पल्ला, बॉबी भाटी, पंकज सिंह,बीएन पाराशर, मुकेश चावड़ा, धर्मेंद्र भाटी, निरंजन प्रधान, महेंद्र उपाध्याय, तिलक भाटी, राजेश, विपिन मंडल, वर्मा जी, सतवीर नागर, बीपी नागर शैलेंद्र श्रीवास्तव वीएस राय काफी संख्या में सेक्टर के लोग मौजूद रहे