Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौके पर मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौके पर मौत

Share
Share

जेवर। जेवर खुर्जा मार्ग पर सोमवार शाम तेज रफ्तार रेत से लदे ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों में ट्रक को कब्जे में लेकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया। हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट लगा रखा था।

पुलिस के मुताबिक बुलंदशहर के काठवाड़ा सिकंदराबाद निवासी योगेश (24) और अलीगढ़ निवासी किरण पाल (30) बाइक से जा रहे थे। सोमवार शाम को जेवर खुर्जा मार्ग पर नीमका गांव के समीप जेवर की तरफ से आ रहे रेत से लदे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे नीमका के ग्रामीण युवकों की हालात को देखकर आक्रोशित थे। ग्रामीण ट्रक को आग के हवाले करना चाहते थे।

लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया। पुलिस एक युवक के पास आधार कार्ड मिला है। जिसमें उसका पता सिकंदराबाद का लिखा है। उसी युवक के फोन से पुलिस ने नंबर निकालकर परिजन को सूचना दी है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

See also  उत्तराखंड में घाटों पर उमड़ी भीड़...व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर की उपासना
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...