Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बुधवार को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिम्स अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिम्स अस्पताल का करेंगे निरीक्षण

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे। वह ग्रेटर नोएडा में जिम्स अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद दो गांवों का भी दौरा करेंगे. इसका कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के कोविड एल-3 संतोष अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और सीएमओ से अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित की जानकारी ली थी. इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम पहुंचकर मरीजों को देखा और उनका हालचाल लिया।

मुख्यमंत्री ने सीएमओ से जिले में एक्टिव केस, नए केस और कोरोना जांच की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के अस्पतालों में कोविड मरीजों का बेहतर इलाज हो, लेकिन सामान्य मरीजों को भी कोई परेशानी न हो. इस मौके पर अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अलका अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री को कोविड अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पहले चरण में पश्चिम गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने गौतमबुद्धनगर की तीनों सीटों (दादरी, नोएडा और जेवर) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके तहत तीनों विधायकों को टिकट मुहैया कराया गया है. इसके अनुसार पंकज सिंह नोएडा से और तेजपाल नगर दादरी से और ठाकुर धीरेंद्र सिंह जेवर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

See also  51 सीमान्त गांवों का 'विलेज एक्शन प्लान' केंद्र सरकार को शीघ्र भेजने के निर्देश, गांव बनेंगे सशक्त
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...