Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में माफियाओ पर करवाई लगातार जारी ……
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

ग्रेटर नोएडा में माफियाओ पर करवाई लगातार जारी ……

Share
Share

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अपराधिक माफियाओं के विरुद्ध अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से बनाई गई संपत्ति को कुर्क करने के अभियान के तहत आज चार अपराधिक माफियाओं के संपत्तियों को कुर्क किया गया। सिंहराज के दो प्लाट बिलासपुर में है जिनकी कीमत ₹5000000 है और एक आईसर कैंटर जो 12 लाख का है कुल 6200000 रुपए। सत्यवीर बंसल की 5 गाड़ियां कुल ₹6000000 की, सुमित भाटी की बड़ी गाड़ियां 4 68 लाख रुपए की और सुंदर भाटी की एक गाड़ी आईसर कैंटर 1000000 रुपए की संपत्ति को आज कुर्क किया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे बदमासो को चिन्हित कर के उनके खिलाफ करवाई की जाएगी बदमासो की कमर तोड़ दी जाएगी पुलिस की इस करवाई से बदमासो में दहसत का माहौल है ।

See also  छत्तीसगढ़ के सेक्स सीडी मामले को सीबीआई ने दिल्ली लाने की मांग की
Share

Latest Posts

Related Articles