ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक और अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। इससे पहले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं और दो पुरुषों के शव मिल चुके हैं। पुलिस अभी तक एक भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि डीएमआईसी के निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक के समीप अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस व्यक्ति का शव मिला है, उसकी उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका गया था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो अज्ञात शव मिल चुके हैं। इसके अलावा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र और कासना कोतवाली क्षेत्र में भी अज्ञात महिलाओं के शव बरामद हुए थे। लेकिन पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद भी अभी तक किसी भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात शवों की पहचान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। अभी तक एक शव भी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें शवों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। शवों की शिनाख्त के बाद घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।