ग्रेटर नोएडा| ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के फ्लैट में बुजुर्ग महिला का शव मिला है। महिला फ्लैट में अकेली रह रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बुजुर्ग के परिजनों के बारे में पता लगा रही है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि सोसाइटी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने सूचना दी की फ्लैट नंबर ए-1, 508 से बदबू आ रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट अंदर से बंद था। सिक्योरिटी इंचार्ज ने बाहर के दरवाजे की जाली को काटकर अंदर से दरवाजा खोला तो बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी बेड के बराबर में नीचे फर्श पर मृत पड़ी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक महिला की मौत तीन से चार दिन पूर्व हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूर्व में भी बीमार होने पर बुजुर्ग महिला को दो से तीन बार अस्पताल में भर्ती कराया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बारे में जानकारी की जा रही है।